सूरत। लिंबायत में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में मेयर दक्षेश मवाणी की जुबान फिसल गई। सार्वजनिक मंच पर बोलते हुए मेयर ने कहा कि सत्य पर असत्य की जीत हुई। हालांकि, जब भान हुआ तो वह खुद ही अपने भाषण पर हंसने लगे।
मेयर दक्षेश मावाणी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा- आज सच पर झूठ की जीत हुई। पीछे बैठे व्यक्ति ने जब उन्हें टोका तो माइक बंद करके उन्होंने बगल में बैठे व्यक्ति से बात की, इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि क्या कहा है? बाद में उन्होंने सुधार करते हुए कहा, क्षमा करें, असत्य पर सत्य की विजय हुई। इस दिन भगवान रामचन्द्र ने रावण का वध किया था।
मेयर की इस गलती पर सभा में मौजूद लोग हंसने लगे और बाद में लोगों ने उनकी खूब आलोचना की। मेयर के भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। लोग कमेंट करके मेयर की आलोचना भी कर रहे हैं।