पवन कल्याण की कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं। इन्हीं में से एक है हरि हरा वीरा मल्लू। निर्माताओं ने दशहरा के मौके पर हरि हरा वीरा मल्लू का पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी। पोस्टर में पवन कल्याण एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे हैं। वह तीर चलाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। पवन कल्याण इन दिनों राजनीति में भी खूब सक्रिय हैं। वह आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी हैं।