नवसारी। पिछले तीन दिनों से दक्षिण गुजरात में आंधी के साथ भारी बारिश हो रही है। नवसारी, घेज, सापूतारा, व्यारा, मांडवी, पलसाणा, सायण, वांकल, अंकलेश्वर में भारी बारिश होने की जानकारी मिली है। शुक्रवार को नवसारी और पलसाणा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। नवसारी में शांतादेवी रोड पर जा रहा व्यक्ति बिजली गिरने से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे शख्स की मौत हाे गई। मृतक की पहचान महेन्द्र परमार के रूप में की गई है। वहीं, पलसाणा तहसील के एेना गांव में एक्सप्रेस-वे की कन्स्ट्रक्शन साइट पर काम करते समय अचानक आसमान से बिजली गिरने से चंदन कुमार पुत्र कैलाश राय की मौत हो गई। शुक्रवार शाम को सापूतारा के शामगहान में शुक्रवार को देर शाम भारी बारिश होने से रास्तों पर पानी बहने लगा। आसमान में घने बादल छाने से अंधेरा हो गया। शुक्रवार को देर शाम तेज आंधी आने से रामपुरा गांव में 6 मकानों के पतरे उड़ गए। अंत्रोली की पारसी फलिया और उन गांव में भी 4 मकानों के पतरे उड़ने की जानकारी सामने अाई है।
नवसारी और पलसाणा में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, व्यारा-मांडवी में कई मकानों के पतरे उड़ गए
RELATED ARTICLES