पालनपुर। सोमवार को सुबह दाता अम्बाजी के बीच त्रिशूलिया घाट पर एक लग्जरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब अम्बाजी से लौट रहे कठलाल के श्रद्धालुओं से भरी बस त्रिशूलिया घाट के पास पलट गई। बस में सवार श्रद्धालु अम्बाजी का दर्शन करके लौट रहे थे। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।
त्रिशुलिया घाट के पास श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिससे 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। घायल यात्रियों को इलाज के लिए दांता के अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद अधिक इलाज के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस से 50 से घायलों को पालनपुर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पालनपुर सिविल अस्पताल में 20 से अधिक डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम ने सभी घायलों का इलाज किया।
हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर बनास मेडिकल के चेयरमैन परथीभाई चौधरी, जिला कलेक्टर, बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक, पालनपुर के विधायक अनिकेत ठाकर सिविल अस्पताल पहुंच गए। विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने हादसे पर दुख जताया है। शंकरभाई चौधरी ने पालनपुर सिविल अस्पताल प्रबंधन को घायल यात्रियों का शीघ्र उपचार करने का निर्देश दिया है। घटना को लेकर जिला कलेक्टर और बनासकांठा एसपी मौके पर पहुंचे और हादसा कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए तकनीकी टीमों, एफएसएल टीमों को भी मौके पर बुलाया गया। बस में सवार एक यात्री ने बताया कि ड्राइवर त्रिशूलिया घाट से उतरते समय मोबाइल में रील बना रहा था, उसे रील बनाने से रोका गया, फिर भी नहीं माना और अचानक बस पलट गई। यात्रियों का कहना है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है।