वडोदरा। नवरात्रि के पावन पर्व पर वडोदरा में रेप की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 11वीं कक्षा की विज्ञान की छात्रा और उसके प्रेमी को भायली गांव के बाहरी इलाके में एक सुनसान जगह पर तीन गुंडों ने बंधक बना लिया था, इसके बाद पुलिस का धौंस दिखाते हुए रूबाब छिड़ककर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वडोदरा क्राइम ब्रांच ने आरोपी मुन्ना अब्बास, आफताब सूबेदार और शाहरुख वंजारा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सैफ अली वंजारा, अजमल वंजारा को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
भायली रेप मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खूब मेहनत की। आरोपियों की तलाश के लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी सर्च ऑपरेशन में जुटे। पुलिसकर्मियों और वडोदरा क्राइम ब्रांच ने 45 किलोमीटर के दायरे में 1000 घरों की तलाशी ली और 1100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालने के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि भायली के पास सूनसान जगह पर प्रेमी के साथ बैठी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद बदमाशों ने छात्रा का मोबाइल फोन भी लूट लिया था। रात 1:20 बजे तक मोबाइल चालू था और उसका लोकेशन अटलादरा इलाके में मिला। देर रात तक बेटी घर नहीं आई तो मां मोबाइल पर फोन करती रही, तभी बदमाशों ने मां का फोन उठाया और उसके पांच सेकेंड बाद ही फोन बंद हो गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित नाबालिग वडोदरा शहर के पास भायली गांव के बाहरी इलाके में एक सुनसान इलाके में सड़क पर डिवाइडर के पास अपना स्कूटर पार्क करके अपने दोस्त के साथ बैठी थी, तभी वहां से गुजर रहे आरोपियों ने 11वीं छात्रा और उसके प्रेमी को बंधक बना लिया। पीड़ित पहले भी अपने दोस्त के साथ उस जगह गयी थी। पीड़ित घटना से पहले अलग-अलग समय पर कुल 7 बार भायली इलाके में जा चुकी है, लेकिन यह आखिरी मुलाकात उसे जीवनभर का दर्द दे गई।