भरूच। सूरत में गणेश पंडाल पर पथराव की घटना के बाद एक और सांप्रदायिक झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। भरूच में दो समुदाय के लोगों के बीच देर रात हंगामा हो गया। आने वाले दिनों में दो बड़े त्योहार एक साथ आ रहे हैं, जिसके जश्न की तैयारियों के बीच यह हंगामा हुआ माना जा रहा है। दंगाई गुजरात का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
घटना संभागीय पुलिस थाना कुकरवाडा के गोकुल नगर के पास उस वक्त हुई जब दो समुदाय के लोग धार्मिक त्योहार मनाने के लिए झंडे लगाने जा रहे थे। इस दौरान भारी पथराव और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। हंगामे के दौरान 2 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिल रही है।
घटना की सूचना मिलने पर एसपी मयूर चावड़ा समेत पुलिस काफिला मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई और बड़ी संख्या में पुलिस काफिला तैनात किया गया। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की मदद से दंगाइयों को ढूंढने का काम चल रहा है।
भरूच के एसपी मयूर चावड़ा ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है।
सूरत के बाद भरूच में भी पत्थरबाजी और तोड़फोड़, झंडा लगाने के लिए दो गुट आपस में भिड़े
RELATED ARTICLES