सापूतारा। डांग जिले में सापूतारा-वघई स्टेट हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। महाराष्ट्र के नासिक से मुर्गा लेकर सूरत आ रहा टेम्पाे शामगहान मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। टेम्पो में भरे मुर्गे सड़क पर गिर गए और टेम्पो के नीचे आने से सैकड़ों मुर्गों की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की मुश्किल से जान बची। अन्य एक सड़क हादसे में शामगहान गांव के पास मोड पर आइसर टेम्पो ने ईकाे कार को टक्कर मार दी। सूरत के सरदार मार्केट में सब्जी खालकर करके नासिक की ओर जा रहा आइसर टेम्पो शामगहान मोड़ पर सापूतारा से नवसारी जा रही ईको कार को टक्कर मार दी। हादसे में ईको कार चकनाचूर हो गई। तीसरा हादसा सापूतारा शिवारीमाल गांव के नजदीक हुआ। एक कंटेनर ने आईसर टेम्पो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो का ड्राइवर केबिन के अंदर फंस गया। घटना की सूचना मिलते ही सापूतारा थाने के सब इंस्पेक्टर डीपी चूडासमा काफिले के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत करके ड्राइवर को केबिन से बाहर निकाला। हालांकि, हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।
सापूतारा-वघई मार्ग पर भीषण हादसा, शामगहान मोड़ पर टेम्पो पलटने से सैकड़ों मुर्गों की मौत
RELATED ARTICLES