सापूतारा। डांग जिले के सापूतारा में आयोजित मेघ मल्हार पर्व का पिछले 18 दिनों में लाखों प्रवासियों ने आनंद लिया है। सापूतारा में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए 29 जुलाई से मेघ मल्हार पर्व का आयोजन किया गया है। यह पर्व एक महीने तक चलेगा। अगले 28 अगस्त को मेघ मल्हार पर्व का समापन होगा। इस दौरान यहां लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
गुजरात इन्फार्मेशन विभाग ने सोशल मीडिया(X) पर मेघ मल्हार पर्व में आयोजित कार्यक्रम और प्रवासियों की भीड़ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है- सापूतारा में आयोजित मेघ मल्हार पर्व में पिछले 18 दिनों में 1.19 लाख से अधिक पर्यटकों ने आनंद लिया। यहां सोलह कलाओं से खिले कुदरती सौंदर्य और डांग की संस्कृति, स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है।
डांग: सापूतारा में आयोजित मेघ मल्हार पर्व का लाखों प्रवासियों ने आनंद लिया
RELATED ARTICLES