नई दिल्ली। सूरत लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल के निर्विरोध चुने जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा- तानाशाह की असली सूरत एक बार फिर देश के सामने है। जनता से अपना नेता चुनने का अधिकार छीन लेना बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की तरफ बढ़ाया गया एक और कदम है। मैं एक बार फिर कह रहा हूं- यह सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, यह देश को बचाने का चुनाव है, संविधान की रक्षा का चुनाव है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अारोप पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- यह पहली बार नहीं है जब किसी को निर्विरोध चुना गया हो। आजादी के बाद से अब तक आम चुनावों और उपचुनावों में 35 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि साल 1980 में फारुख अब्दुल्ला और साल 2012 में डिंपल यादव भी निर्विरोध चुनाव जीत चुकी हैं। क्या जब ये नेता चुनाव जीते तो लोकतंत्र खतरे में नहीं था। दक्षिण गोवा से आई.एन.डी.आई. गठबंधन के उम्मीदवार कैप्टन विरियाटो फर्नांडीस के बारे में नहीं सुना है, जो यह कह रहे हैं कि गोवा के लोगों के लिए दोहरी नागरिकता मिलनी चाहिए क्योंकि गोवा के लोगों पर संविधान थोपा गया है।