Wednesday, March 19, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयलाहौर में सरबजीत के हत्यारे अंडरवर्ल्ड डॉन सरफराज की गोली मारकर हत्या

लाहौर में सरबजीत के हत्यारे अंडरवर्ल्ड डॉन सरफराज की गोली मारकर हत्या

लाहौर। पाकिस्तान से सनसनीखेज खबर सामने आई है। लाहौर में अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अंडरवर्ल्ड डॉन अमीर सरफराज ने ही आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत की हत्या की थी। पंजाब के सरबजीत को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सरबजीत सिह तरनतार जिले के भिखीविंड गांव के रहने वाले थे। वह 30 अगस्त, 1990 को अनजाने में पाकिस्तान की सीमा में घुस गए थे, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। सरबजीत को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें लाहौर की लखपत जेल में बंद किया था, जहां कैदियों ने उन पर हमला कर दिया था। बता दें, लाहौर के फैसलाबाद में हुए बम ब्लास्ट में सरबजीत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई थी। ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments