महेन्द्रगढ़। हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले में उन्हानी गांव के पास स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक घायल हो गए। बस में 40 से अधिक बच्चे सवार थे। ईद पर सरकारी छुट्टी होने के बावजूद स्कूल में पढ़ाई होने पर प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
जीएल पब्लिक स्कूल की बस महेन्द्रगढ़ जिले के कनीना-दादरी सड़क पर जा रही थी, तभी उन्हानी गांव के पास हादसे का शिकार हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों का मानना है कि ड्राइवर शराब के नशे में था।
घायल बच्चों को बस से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया। चार बच्चों की मौक पर ही मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को वेंटिलेंटर पर रखा गया, कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच कराने के लिए अस्पताल ले गई।
