नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सुबह से ही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया है।
बताया जाता है कि पुलवामा के अशीपोरा इलाके में पिछले कुछ दिनों से आतंकी गतिविधियां दिखाई दे रही थी। यहां आतंकियों के होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने आतंकियों के भागने के सारे रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी बीच घबराए आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षा बलों को इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने का अंदेशा है। इसी आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।