राजकोट। राजकोट में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। राजकोट जिले में धोराजी के पास भादर-2 नदी के पुल पर एक कार जा रही थी आैर ड्राइवर की लापरवाही से कार डिवाइडर तोड़कर नदी में गिर गई। कार उपलेटा से धोराजी की ओर जा रही अौर हादसे का शिकार हो गई। नदी में गिरते ही कार पानी में डूब गई। कार में सवार एक पुरुष, दो महिला और एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक धोराजी के निवासी बताए जाते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखाेरों की मदद से पानी में डूबे लोगों के शव बाहर निकालकर धोराजी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाए गए। कार और कार में सवार लोगों की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।