अहमदाबाद। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) के नाम से कालूपुर की बंधन बैंक में फर्जी अकाउंट खोलकर टेक्स में 100 प्रतिशत राहत देने की घोषणा करके ऑनलाइन फंड जुटाने के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। साइबर क्राइम ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। बोडकदेव के कर्णावती अपार्टमेंट में रहने वाले हेमांग शाह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं। पार्टी का मुख्य ऑफिस आश्रम रोड पर स्थित मंगलमूर्ति कॉम्प्लेक्स में है। इसीस बीच सूचना मिली कि कोई व्यक्ति पार्टी के नाम से बैंक में अकाउंट खोलकर ऑनलाइन फंड जुटा रहा है। ऑनलाइन फंड जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी दिया गया था। पार्टी की ओर से इस बारे में साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई है।