नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है। इससे पहले उन्होंने रोड शो किया। इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, दीपादास, एनएसयूआर् के प्रभारी कन्हैया कुमार, राज्य विधानसभा में विपक्ष के वीडी सतीशन एवं केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन भी मौजूद रहे।
भाजपा ने वायनाड में प्रदेश अध्यक्ष के सुरेन्द्रन को मैदान में उतारा है। वहीं भाकपा की ओर से एनी राजा राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड से बड़ी जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 706367 वोट मिले थे।
राहुल गांधी ने पर्चा भरने से पहले सुबह 11:00 बजे रोड शो किया। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सांसद होना हमारे लिए सम्मान की बात है। मैं आपको मतदाता के रूप में नहीं देखता हूं। मैं आपके साथ वैसा ही व्यवहार करता हूं जैसा अपनी बहन के साथ करता हूं। उन्होंने कहा कि हम न्याय के नए युग में कदम रख रहे हैं, मैं पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करना चाहता हूं। इस दौरान राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया।