राजकोट। जनपद के माधवपुर गांव में लोग सालों से पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। यहां की गलियों-मोहल्लों में सब्जी की तरह पानी बिकता है। यहां से 800 मीटर की दूरी पर नर्मदा नहर है। इसके बावजूद गांवों में पीने के पानी की दिक्कत है। बार-बार सिफारिश करने के बावजूद प्रशासन ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है।
गांव में सालों से दूध की तरह मापकर पीने का पानी बिकता है।
सरकार ने माधवपुर गांव को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया है, यहां करोड़ों की विकास परियोजनाओं का निर्माण हो रहा है, इसके बावजूद ग्रामीणों की पेयजल की समस्या हल नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत की ओर से लोगों के घरों में पानी पहुंचाया जाता है, पर वह पीने के लायक नहीं है। गृहणियों को दूध, सब्जी, राशन के साथ पानी खरीदने का बजट भी बनाना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां से 800 मीटर दूर नर्मदा नहर है। सरकार पाइप लाइन से यहां पानी पहुंचा सकती है, लेकिन ग्रामीणों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है।