वडोदरा। अहमदाबाद-एकतानगर हेरिटेज ट्रेन के कोच में सीट तोड़ने वाले अनजान यात्री के खिलाफ एकतानगर रेलवे स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह ट्रेन स्टेच्यू ऑफ यूनिटी तक जाती है। सीट तोड़ने के मामले में लापरवाही बरतने वाले रेलवे कर्मचारी के खिलाफ भी जांच की जा रही है।
अहमदाबाद-एकतानगर हेरिटेज ट्रेन के ई-वन कोच में 39 नंबर की सीट टूटने की सूचना मिलने के बाद एकतानगर के स्टेशन मास्टर चंद्रेश यादव और जूनियर इंजीनियर रत्नेश्वर शर्मा ने जांच शुरू कर दी है। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के मैकेनिकल इंजीनियर से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शनिवार को अहमदाबाद से 25 से 30 युवक ई-वन कोच में चढ़े थे। युवकों ने कोच के अंदर वर्थ डे पार्टी मनाई थी। ट्रेन में सफर करते समय मस्ती भी कर रहे थे। एकतानगर में सभी युवक ट्रेन से उतर गए थे। दोपहर में साफ-सफाई करते समय कर्मचारियों को टूटी हुई सीट दिखाई दी थी। सफाईकर्मी ने बताया कि मैंने मैकेनिकल इंजीनियर को इस बारे में बताया था। इस बारे में एकतानगर रेलवे स्टेशन में शिकायत दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी गई है। ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे की सुविधा भी नहीं है, इससे सीट तोड़ने वाले को खोजने में परेशानी हो सकती है।