वडोदरा। शिनोर तहसील के बीएल पटेल हाईस्कूल के प्रिंसिपल ने जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन पर बोर्ड की परीक्षा में छात्रों को नकल कराने का आरोप लगा था। प्रिंसिपल वासुदेव पटेल डभोई के यूनिटी अस्पताल में भर्ती हैं।
शिनोर तहसील के आनंदी गांव के बीएल पटेल हाईस्कूल में दसवीं, बारहवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है।
गत 18 मार्च को दसवीं के विज्ञान की परीक्षा थी। उड़नदस्ते की टीम स्कूल में जांच करने आई थी, इसी बीच दो कक्ष निरीक्षकों के पास से पर्ची पाई गई थी। कक्ष निरीक्षक छात्रों को खुलकर नकल करवा रहे थे। अधिकारियों की पूछताछ में कक्ष निरीक्षकों ने बताया था कि प्रिंसिपल पर्ची लिखकर चपरासी के हाथों छात्रों को भिजवा रहे थे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आनंदी गांव के स्कूल के केंद्र प्रबंधक समेत स्टाफ का तबादला कर दिया है। प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें ड्यूटी से निलंबित कर दिया है और आगे की जांच की जा रही है।
उधर, वडोदरा के जिला शिक्षाधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए उड़नदस्ते का गठन किया गया है, जो हर परीक्षा केंद्रों में जाकर जांच करते हैं और छात्रों को नकल करने से रोकते हैं। दसवीं की परीक्षा के दौरान शिनोर तहसील के आनंदी गांव के परीक्षा केंद्र पर उड़नदस्ते ने छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा था। नकल कराने में प्रिंसिपल की मिलीभगत सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। प्रिंसिपल के खिलाफ आगे की जांच चल रही है।