इस्लामाबाद। बलूचिस्तान में विस्फोट होने से कोयला खदान धंस गई। हादसे में 12 मजदूरों के मारे जाने की खबर है। घटना हरनाई जिले के हरदालो इलाके में हुई। हादसे के समय 20 मजदूर खदान में काम कर रहे थे। खान निरीक्षक अब्दुल गनी बचूल ने भी खदान में 2 मजदूरों के काम करने का दावा किया है। राहत और बचाव टीम को खदान के अंदर से 12 मजदूरों के शव मिले हैं। िवस्फोट में घायल 8 मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया है।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट होने से धंसी कोयला खदान, 12 मजदूरों की मौत
RELATED ARTICLES