अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शनिवार को रात में नमाज पढ़ने के मुद्दे पर छात्रों में मारपीट हो गई थी। हमले में 4 विदेशी छात्र घायल हो गए थे। हाॅस्टल में घुसे 20 से 25 युवकों ने पथराव और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को हितेश मेवाडा और भरत पटेल को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को क्षितिज पांडे, जितेन्द्र पटेल और साहिल दुधतीउआनी को गिरफ्तार किया।
ये है पूरा मामला: 20 से 25 युवक हाॅस्टल में घुस आए
गुजरात यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल में शनिवार को रात में विदेशी छात्रों के नमाज पढ़ने के मुद्दे पर छात्रों में मारपीट हो गई।
घायल छात्रों का कहना है कि नमाज पढ़ते समय 20 से 25 लोग अंदर घुस गए और नारा लगाते हुए मारपीट करने लगे। वहीं, छात्रों के दूसरे गुट का कहना है कि हम गार्ड से पूछताछ कर रहे थे, तभी एक विदेशी छात्र ने तमाचा मार दिया, इसके बाद मारपीट होने लगी।