अहमदाबाद। गुजरात में 7 मई को तीसरे चरण में लोकसभा की 26 और विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव होगा। भाजपा ने गुजरात में 22 और कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। कांग्रेस ने अहमदाबाद-पूर्व सीट पर रोहन गुप्ता को टिकट दिया है। अब सामने आ रहा है कि निजी कारणों से रोहन गुप्ता लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनके पिता राजकुमार गुप्ता ने भी स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।
रोहन गुप्ता ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- हमारे पिता का स्वास्थ्य खराब है, वह अस्पताल में भर्ती हैं, मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसदीय सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं।मैं पार्टी द्वारा नामित किए गए नए उम्मीदवार का पूरा समर्थन करूंगा।
रोहन गुप्ता ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी है। उन्होंने पत्र में लिखा है- मैं अपने पिता की बेहद खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण अहमदाबाद पूर्व सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस ले रहा हूं। इसलिए मौजूदा स्थिति में मैं यह जिम्मेदारी स्वीकार करने में असमर्थ हूं। पार्टी जिस भी उम्मीदवार को चुनेगी, मैं उसे अपना पूरा समर्थन दूंगा।
रोहन गुप्ता के पिता राजकुमार गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वह 40 साल से कांग्रेस के सदस्य रहे। पार्टी में महामंत्री, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का पदभार भी संभाल चुके हैं।
बता दें, अहमदाबाद-पूर्व संसदीय सीट पर कांग्रेस के रोहन गुप्ता और भाजपा उम्मीदवार हसमुख पटेल के बीच मुकाबला होने वाला था। अब रोहन गुप्ता के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद कांग्रेस नए प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी।