सूरत। समस्त अग्रवाल समाज की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह “आज तो अवध में होली रे रसिया” का आयोजन वेसू के जमनाबा पार्टी प्लॉट में किया गया। आयोजन की शुरूआत शाम छ: बजे दीप प्रज्वलित करके की गई। समस्त अग्रवाल समाज, सूरत द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह में मुंबई से डालचंद गुप्ता, सज्जन बजाज, कमल पोद्दार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। राजस्थानी लोकगीत कलाकार संजय एण्ड पार्टी, मुकंदगढ़ द्वारा चंग एवं बांसुरी पर लोकगीतों, धमाल आदि की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान “कूरजा रे म्हारा भँवर मिला दे…” एवं “रुत आई रो पाप्य तेरा बालन की…” आदि पर सभी ने राजस्थानी नृत्य किया। देर रात तक चले आयोजन मेंहजारों की संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहे। होली स्नेह मिलन समारोह में सभी के लिए राजस्थान के विशेष पकवान की व्यवस्था की गई थी।