वडोदरा। कपुराई वाडी में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले दो मजदूर रात में सो रहे थे। बेकाबू डंपर ने दोनों को टायर के नीचे कुचल दिया। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
एमपी का मूल निवासी कमल सुत्तानभाई भाभोर अपने छोटे भाई और गांव के लोगों के साथ कपुराई वाडी में निर्माणाधीन शिवांश बंग्लोज में मजदूरी करता था। मजदूर दिनभर काम करने के बाद साइट पर बनी झोपड़ी में खाना खाकर सो जाते थे। साइट पर सड़क बनाई जा रही है, रात में ड्राइवर डंपर में मिट्टी लादकर ले आते हैं और सड़क के किनारे गिराकर चले जाते हैं। कल रात में नारू और कल्पेश सड़क के किनारे सो रहे थे, तभी एक डंपर साइट पर मिट्टी गिराने आया और दोनों को टायर के नीचे कुचलने के बाद वहीं मिट्टी गिराकर चला गया। साइट पर काम करने वाले मजदूर सुबह सोकर उठे तो नारू और अल्पेश दिखाई नहीं दिए। मजदूरों ने खोजबीन तो पता चला कि दोनों मिट्टी के नीचे दबे हुए हैं। मजदूरों ने फावड़े से मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर वरणामा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि डंपर का टायर चढ़ने से नारू का सिर फट गया था और आंत बाहर आ गई थी, जबकि अल्पेश का सिर फट गया था।