Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयतेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस्तीफा दिया, लोकसभा चुनाव लड़ने की...

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस्तीफा दिया, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

नई दिल्ली। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पांडुचेरी के उपराज्यपाल का पद भी छोड़ दिया है। तमिलिसाई सुंदरराजन के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटलकें लगाई जा रही हैं।
तमिलिसाई सुंदरराजन को नवंबर 2019 में तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। इसके अलावा फरवरी 2021 में पांडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। सुंदरराजन ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को भेज दिया है। तमिलिसाई सुंदरराजन भाजपा के टिकट पर तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। भाजपा उन्हें डीएमके नेता कनिमोझी के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। 2019 में भी सुंदरराजन ने लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि उस दौरान कनिमोझी के खिलाफ हार गई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments