सूरत। लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषण होते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। सूरत, बारडोली और नवसारी संसदीय क्षेत्र में कुल 48.23 लाख मतदाता पंजीकृत हुए हैं। तीनों संसदीय क्षेत्रों में कुल 4530 मतदान केंद्र होंगे। सूरत लोकसभा सीट के लिए 7 विधानसभाओं के 18.08 लाख मतदाता 1648 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।
आचार संहिता लागू होने के पहले दिन से ही सूरत शहर और ग्रामीण इलाकों में 116 उड़नदस्ते और आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई करने वाली 26 टीमें मैदान में उतर गई। इसके साथ ही चुनाव कंट्रोल रूम भी शुरू कर दिया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. सौरभ पारधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विज्ञापन, होर्डिंग्स, बैनर्स हटाने, ईवीएम की जांच, स्टोरेज, वाहन व्यवस्था, लॉ एंड ऑर्डर, बैलेट पेपर, स्टाफ समेत चुनाव से संंबंधित कामों पर विस्तृत चर्चा की गई। आचार संहिता लागू होते ही शहर में लगे राजनीतिक दलों के बैनर्स, होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई।
सूरत संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता
18,08,351
कुल मतदान केंद्र
1648
बारडोली संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता
14,53,250
कुल मतदान केंद्र
1297
नवसारी संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता
15,61,562
कुल मतदान केंद्र
1585
माॅडल मतदान केंद्र
129
लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की तैयारी
फ्लाइंग स्क्वॉड : 117
स्टेटिक सर्वेलंस टीम : 141
आचार संहिता उल्लंघन की टीम : 26
वीडियो सर्वेलंस : 44
ईवीएम बैलेट यूनिट : 5654
कंट्रोल यूनिट : 5654
मतदान में तैनात कर्मचारी : 27044
उपयोग में लिए जाने वाले वाहन : 1728