जेतपुर। जूनागढ़ रोड पर जलाराम मंदिर के पास गोडाउन में प्लायवुड से केबिन बनाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने गोडाउन में दबिश देकर संचालक समेत 6 को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 81 हजार रुपए का सामान भी जब्त किया है।
डीएसपी आरए डोडिया से खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस को गोडाउन में दबिश देने का निर्देश दिया था। पुलिस ने गोडाउन में छापा मारा तो पता चला कि अंदर प्लायवुड से अलग-अलग केबिन बनाकर सेक्स रैकेट चलाया जाता है। गोडाउन का संचालक बाहर से महिलाओं को बुलाता था। ग्राहकों से 600 रुपए लेता था, जिसमें से 300 रुपए महिलाओं को देता था। पुलिस ने गोडाउन मालिक दिलीप सिंह पुत्र महिपत सिंह पाढेर के साथ ग्राहक निलेश पुत्र मथुर सरवैया, पारस पुत्र जयेश वेकरिया, राजेश पुत्र सुरेश बरवाडिया, भगुभाई पुत्र गोबर गुजराती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 17,990 रुपए नकद, 7 मोबाइल, 2 बाइक और इस्तेमाल किए हुए 24 कंडोम समेत 81 हजार रुपए का सामान जब्त किया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।