अहमदाबाद। गुजरात यूनिवर्सिटी में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। हॉस्टल में हुई मारपीट में 4 विदेशी छात्र घायल हाे गए। उन्हें इलाज के लिए एसपीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित छात्रों ने कैम्पस में तोड़फोड़ की और वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया।
इस घटना को लेकर गृह मंत्रालय एक्शन में है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सर्किट हाउस में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी विकास सहाय, अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक, आईबी और क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौजूद रहे। गृह राज्यमंत्री घटना की पूरी जानकारी हासिल कर रहे हैं। घटना को लेकर गुप्तचर एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। गृह राज्यमंत्री ने पूरी घटना को लेकर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देते हुए इसे राजनीतिक रंग न देने की अपील की है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें अफगानी छात्र थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। अफगानी छात्र के थप्पड़ मारने से मामला बिगड़ गया और मारपीट होने लगी।
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया कि शनिवार को रात 10:51 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में फोन आया और पुलिस तुरंत यूनिवर्सिटी कैम्पस में पहुंच गई। यूनिवर्सिटी के हाॅस्टल-ए में अचानक 20 से 25 लोग घुस गए और मारपीट करने लगे। रमजान के पवित्र महीने में विदेशी मुस्लिम छात्र नमाज पढ़ रहे थे, इसी बीच कुछ लोग आए और कहने लगे कि मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ो। इसी बात को लेकर मामला बिगड़ गया और मारपीट होने लगी। पुलिस ने 20 से 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीसीपी और क्राइम ब्रांच की 4 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस हाॅस्टल में घुसे लोगों की तलाश कर रही है।
वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सूरत की यात्रा टाल दी है। उन्होंने पुलिस ने घटना की रिपोर्ट मंगाई है।