Monday, March 17, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयअगर मैं चुनाव नहीं जीता तो देश में खून की नदियां बह...

अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो देश में खून की नदियां बह जाएंगी, ट्रंप की धमकी से डरी अमेरिकी सरकार

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी धमकी दी है जिससे सभी के होश उड़ गए। ओहायो में रैली को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण तारीख आ रही है। अगर मैं चुनाव नहीं जीता तो देश में खून की नदियां बहेंगी। उन्होंने कहा कि स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रंप के इस बयान का क्या आशय है। जिस समय उन्होंने यह चेतावनी दी उस समय वह वाहन उद्योग के बारे में शिकायत कर रहे थे।
इस मामले में बाइडेन सरकार का बयान आ गया है। उनका कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी लोगों को एक बार फिर 6 जनवरी जैसे हालात दिखाना चाहते हैं।
ट्रंप में रैली में कहा कि 5 नवंबर की तारीख को याद रखना। यह अमेरिका के इतिहास की सबसे यादगार तारीख बनेगी। उन्होंने बाइडर को अमेरिका का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। इस दौरान ट्रंप ने अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का जिक्र किया और कहा कि अगर वह दोबारा चुने गए तो चीन से आयातित किसी भी वाहन को अमेरिका में बेचने की इजाजत नहीं देंगे। गौरतलब है कि चीन मैक्सिको में प्लांट लगाकर कारें बनाकर अमेरिका में बेचने की योजना बना रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments