अहमदाबाद। यहां के जीएमडीसी ग्राउंड में परिवहन मंत्री हर्ष संघवी ने रोडवेज की 301 नई बसों का लोकार्पण किया। इसमें 59 सुपर एक्सप्रेस, 32 सेमी लग्जरी, 199 रेडी बिल्ट सुपर एक्सप्रेस, 33 सेमी स्लीपर बसें शामिल हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित नई बसें गजरात में अलग-अलग रूटों पर चलेंगी।
बसों का झंडी दिखाते हुए परिवहन मंत्री संघवी ने कहा कि ड्राइवरों को पान-मावा खाकर बस की खिड़की से थूकने की आदत छोड़नी होगी। इसके साथ ही उन्होंने ड्राइवरों को बस की साफ-सफाई करने की भी सलाह दी। मंत्री संघवी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी होली पर अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनाई है। पिछले 15 महीने में 1700 से अधिक नई बसों का लोकार्पण किया गया है। राज्य की भूपेन्द्र पटेल सरकार ने नया इतिहास रचा है। प्रदेश के कोने-कोने में रोडवेज की बसें पहुंच रही हैं। परिवहन की बसों में रोजाना 25 लाख से अधिक लोग सफर कर रहे हैं।