Monday, March 17, 2025
Homeसूरतइंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन में छेद करके कच्चे तेल की चोरी...

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन में छेद करके कच्चे तेल की चोरी करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया

सूरत। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन में छेड़ करके कच्चे तेल की चोरी करने के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन में छेद करके कच्चे तेल की चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों ने एक सप्ताह पहले महेसाणा के रांतेज गांव में पाइपलाइन में छेद करके करोड़ों रुपए के कच्चे तेल की चोरी की थी। गुजरात और राजस्थान में करीबन 20 करोड़ की आॅयल चोरी में शामिल दोनों बदमाश पाइपलाइन के नजदीक सुनसान जगह पर खेत या मकान किराए पर लेते थे, इसके बाद वारदात को अंजाम देते थे।
क्राइम ब्रांच ने प्रशांत उर्फ पकंज पुत्र अमृत वाघेला (उम्र-53, निवासी- फ्लैट नं.6, आेंकार काॅम्प्लेक्स, सुखनगर, अहमदाबाद) और उसके साथी समीरखान अलादखान खोखर(45, हाजी जमालनगर, सरखेज रोजा मकबरा रोड, अहमदाबाद) को गिरफ्तार किया है। दोनों महेसाणा जिले के मूल निवासी हैं। प्रशांत और समीर ने एक सप्ताह पहले महेसाणा जिले के रांतेज गांव में खेतों के बीच से होकर गुजरने वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइप लाइन में छेद करके कच्चे ऑयल की चोरी की थी। पाइप लाइन से कच्चा तेल निकालने के बाद टैंकर में भरकर ले गए थे। ऑयल चोरी के मामले में दोनों वॉन्टेड थे।
पुलिस ने बताया कि छह महीने पहले भी दोनों आरोपियों ने राजस्थान के ब्यावर जिले में इसी प्रकार से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पाइपलाइन में छेद करके चोरी की थी और कच्चा तेल टैंकर में भरकर ले गए थे। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश पाइपलाइन के आसपास छह से 7 फीट गहरा गड्‌ढा खोदने के बाद पाइपलाइन में वेल्डिंग और ड्रिल मशीन की मदद से छेद करके उसमें वाॅल्व लगाते थे और उसमें पाइप लगाकर कच्चा ऑयल टैंकर में भरते थे। क्राइम ब्रांच की टीम ने महेसाणा और राजस्थान पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। महेसाणा पुलिस जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करके अपने साथ ले जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments