Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयतमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे, कहा- भाजपा की कल्याणकारी...

तमिलनाडु में प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर जमकर बरसे, कहा- भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं, इनके करोड़ों के घोटाले

चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में जनसभा को संबोधित करते विपक्ष पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कहा आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये बहुत दूर तक जाने वाली है। 1991 में मै एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कशमीर गया था। इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है। अब तमिलनाडू के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार डीएमके और कांग्रेस के इंडी गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस का इंडी गठबंधन कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता है। इन लोगों का इतिहास घोटालों का रहा है। इनका राजनीतिक आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक ओर भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं हैं, दूसरी ओर इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5G दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है। इंडी गठबंधन के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2G का स्कैम है। डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी। ये लिस्ट बहुत लंबी है और इंडी गठबंधन की यही सच्चाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments