कैरेबियाई देश हैती में हिंसा और लूटपाट के पास प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय देशों की आपातकालीन बैठक बुलाई। इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की। इन दिनों हैती गृहयुद्ध से गुजर रहा है। सशस्त्र गिरोह ने राजधानी पर कब्जा कर लिया है। कैरिबियाई देश हैती में गृह युद्ध से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में फैली हिंसा के कारण 3,62,000 हैती वासियों को विस्थापित होना पड़ा।
प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक वीडियो जारी करके कहा था कि हैती को स्थिरता की जरूरत है। हमारी सरकार एक काउंसिल की नियुक्ति करेगा जो प्रधानमंत्री और नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेगा। हालांकि तब तक हम कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे।
हैती में हिंसा का तांडव, प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, शांति बनाए रखने की अपील
RELATED ARTICLES