मंुबई। हाउसफुल-5 में अनिल कपूर और नाना पाटेकर एक बार फिर साथ दिखाई देंगे। अक्षय कुमार की इस फिल्म में और भी कई कलाकारों के आने की संभावना है। अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जोड़ी “वेलकम’ में दिखाई दी थी। हाउसफुल-5 में बॉबी देओल और चंकी पांडे के भी होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो इनसे भी बातचीत चल रही है। बता दें, हाउसफुल-4 में भी नाना पाटेकर को चुना गया था, किंतु कुछ कारणों से उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था।