सूरत। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति के स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को साइकिल दिया गया। साइकिल वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। पहले दिन समिति के 70 स्कूलों में प्रथम आने वाले छात्रों को साइकिल दी गई। दूसरे दिन 350 स्कूलों में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। नगर प्राथमिक शिक्षा समिति ने छठवीं कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को साइकिल देने की घोषणा की थी। शिक्षा समिति ने 22.62 लाख रुपए खर्च करके 350 साइकिल और 5.95 करोड़ रुपए के खर्च पर 1.62 लाख बैग खरीदने का निर्णय लिया था। बुधवार को वराछा में मेयर दक्षेश मावाणी के हाथों छात्रों को साइकिल और स्कूल बैग दिए गए। अस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक विनोद मोरड़िया, शिक्षा समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र कापड़िया और सदस्य मौजूद रहे।