वलसाड। नगरपालिका की टीम ने वेरा बिल न भरने वाले 8 शो रूम को सील कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि इसमें अधिकांश ने नगर पालिका में रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया था। टैक्स सुप्रिन्टेंडेंट रमण राठौड और उनकी टीम ने बुधवार को सुबह से शाम तक धरमपुर रोड पर अब्रामा इलाके में दुकानों की जांच की। इस दौरान गुजरात कर्टन एंड फर्नीशिंग, राजा मोबाइल, रीवा फैमिली सैलून, टीवीएस शो रूम, फ्रेश एंड फ्रेश बेकरी समेत 8 दुकानों को सील किया। दुकानदारों को पहले भी बकाया वेरा बिल भरने की सूचना दी गई थी।
वलसाड नगरपालिका ने टैक्स न भरने वाली 8 दुकानों को सील किया
RELATED ARTICLES