वडोदरा। वडोदरा में युवक मस्जिद में नमाज अता करने गया था। इसी बीच दो बदमाश उसकी मोपेड की डिक्की से 5 लाख रुपए चुराकर फरार हो गए। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
याकूतपुरा दाउद शहीद चौक में रहने वाला जियाउद्दीन सिराजुद्दीन सैयद अपने बहनोई की पादरा जासपुर रोड पर स्थित कबाड़ की दुकान में नौकरी करता है। जिआद्दीन नौकरी पर गया था, इसी बीच उसके बहनोई ने कहा कि साधना टॉकीज की गली में श्री गणेश आंगड़िया फर्म में 8.61 लाख रुपए आए हुए हैं। रुपए वहां से लेकर घर दे देना। जिआद्दीन आंगड़िया फर्म से रुपए लेने के बाद प्लास्टिक की थैली में लपेटकर मोपेड की डिक्की में रखा था। वह बहनोई के घर रुपए पहुंचाने जा रहा था, तभी मस्जिद में अजान होने लगी। जिआउद्दीन अपने घर के पास मोपेड खड़ी करके मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया। इसी बीच दो बदमाश आए और डिक्की से रुपए निकालकर फरार हो गए। जिआउद्दीन मस्जिद से वापस आया तो मोपेड की डिक्की खुली थी। उसने अंदर से थैली निकाली तो उसमें 5 लाख रुपए नहीं थे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।