लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या में 1000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी गुरुवार काे दोपहर 12:45 बजे रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से हनुमान गढ़ी और श्रीराम मंदिर के लिए रवाना होंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद जीआईसी में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।