सूरत। केंद्रीय मंत्री और सूरत की तीन टर्म की सांसद दर्शनाबेन जरदोष को इस बार लोकसभा का टिकट नहीं मिला है। भाजपा ने उनकी जगह सूरत से मुकेश दलाल का नाम घोषित किया है। मुकेश दलाल का नाम घोषित होने पर भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया गया। शहर भाजपा अध्यक्ष निरंजन झांझमेरा, महासचिव किशोर बिंदल समेत पदाधिकारियों और नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
पेशे से यार्न का कारोबार करने वाले मुकेश दलाल ने बीकॉम, एमबीए और एलएलबी की पढ़ाई की है। मुकेश दलाल तीन बार पार्षद और स्थायी समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मुकेश दलाल के नाम की घोषणा होते ही उधना दरवाजा स्थित भाजपा कार्यालय कमलम् में पार्टी के नेताओं और उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई।