नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। जिसमें गुजरात के 7 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
भाजपा ने 2 मार्च को 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें गुजरात के 15 उम्मीदवारों के नाम थे। भारतीय जनता पार्टी अब तक कुल 267 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है, जिसमें गुजरात के 22 उम्मीदवार हैं। गुजरात की 4 सीटों (अमरेली, जूनागढ़, महेसाणा और सुरेन्द्रनगर) पर अभी भी सस्पेंश है।
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दूसरी सूची में दादरा एवं नगर हवेली और दमण एवं दीव-1, दिल्ली-2, गुजरात-7, हरियाणा-6, हिमाचल प्रदेश-2, कर्नाटक-20, मध्य प्रदेश-5, महाराष्ट्र-20, तेलंंगाना-6, त्रिपुरा-1, उत्तराखंड-2 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
भाजपा ने गुजरात में 12 सांसदों को रिपीट किया, चार सीटों पर अभी भी सस्पेंश
भाजपा ने पहली सूची में गुजरात के 15 उम्मीदवारों में से 10 को रिपीट किया था। दूसरी सूची में 7 में से 2 सांसदों(अहमदाबाद पूर्व से हसमुख पटेल और वडोदरा से रंजनबेन) को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के 22 उम्मीदवारों में से 12 सांसदों को दोबारा मैदान में उतारा है। वहीं, 4 सीटों को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने वाले दीपसिंह राठौड(साबरकांठा), भारती शियाण(भावनगर), गीताबेन राठवा(छोटा उदेपुर), दर्शनाबेन जरदोष(सूरत), केसी पटेल(वलसाड) का टिकट कट गया है। सूरत में दर्शना जरदोष और वलसाड में केसी पटेल के चुनाव लड़ने पर पहले से ही संशय था।



