चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रिमंडल समेत इस्तीफा दे दिया है। भाजपा-जेजेपी गठबंधन टूटने की कगार पर है। दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और भाजपा में लोकसभा सीटों के बंटवारे पर सहमित नहीं बन पा रही है। दुष्यंत चौटाला आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। सीटों के बंटवारे पर समझौता नहीं हुआ तो हरियाणा में भाजपा-जेजेपी का गठबंधन टूट सकता है। जेजेपी दो सीटें मांग रही है, भाजपा देने को तैयार नहीं है। इसी को लेकर पूरा विवाद चल रहा है। मंगलवार को चंड़ीगढ़ में भाजपा और निर्दलीय विधायकों की बैठक में जेजेपी के विधायक शामिल नहीं हुए। दुष्यंत चौटाला ने भी पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई है।