अहमदाबाद। गुजरात पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने पुलिस के 12,472 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। 472 सब इंस्पेक्टर, 6600 कांस्टेबल समेत एसआरपी की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा हथियारधारी कांस्टेबल के 3302 पदों, एसआरपीएफ- जेल सिपाही के 1013 पदों पर भर्ती की जाएगी।
प्रदेश के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया(X) पर यह जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है- गुजरात पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक युवकों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार द्वारा गुजरात पुलिस के 12,472 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी आॅनलाइन आवेदन करके पुलिस सेवा में जुड़ सकते हैं। युवकों का देश सेवा का सपना साकार होगा।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
लोकरक्षक दल और पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन 4 अप्रैल 2024 को स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थी https://ojas.gujarat.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। एलआरडी के लिए 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएट की डिग्री होना अनिवार्य है। एलआरडी के लिए फिजिकट टेस्ट होगा। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को 200 अंकों की MCQ परीक्षा देनी होगी।