पोरबंदर। पोरबंदर के पास अरब सागर में ड्रग्स के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। गुजरात एटीएस, कॉस्टगार्ड और एनसीबी ने पोरबंदर से 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में एक नाव से 480 करोड़ के ड्रग्स के साथ छह पाकिस्तानी नागिरकों को गिरफ्तार किया है। पाकिस्तानी नागिरकों को ड्रग्स के 70-80 पैकेट के साथ पोरबंदर लाया गया है। नाव दो दिनों से समुद्र में चक्कर लगा रही थी। नाव के भारतीय जलसीमा में प्रवेश करते नौकादल को उस पर शक होने लगा। नौकादल ने नाव को रोककर तलाशी ली तो उसमें से करोड़ की कीमत का ड्रग्स मिला।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार आरोपियों से ड्रग्स और उसके बारे में जानकारी जुटा रही हैं। ड्रग्स के पैकेट पर”मेड इन पाकिस्तान’ लिखा हुआ है। पैकेट में 2950 किलोग्राम हशीश, 160 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 25 किलो मार्फिन है।