जूनागढ़। सोमवार को रात में मागरोल, माणिया हाटीना, केशोद में शाम 6:23 बजे 3.5 की तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूंकप का झटका लगने के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र बिंदु मागरोल से 27 किलोमीटर दूर जमीन से 16.2 किलीमीटर की गहराई में था।
भूकंप से कई मकानों में दरार पड़ गए। हालांकि भूकंप से कोई जानहानि नहीं हुई।