नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे के हरियाणा खंड का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक रोड शो भी किया। पीएम ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण भी किया। 29.5 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे में 19 किलोमीटर का हिस्सा गुरुग्राम से होकर गुजरता है। द्वारका एक्सप्रेस-वे से दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को बेहतर बनाने और भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। ये अपनी तरह का पहला एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे है, इसे बनाने में 9 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसकी खासियत यह है कि यह सिंगल पिलर पर आठ लेन का देश का पहला एक्सप्रेस-वे है।