Monday, March 17, 2025
Homeराष्ट्रीयबंगाल में खेला: तृणमूल कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा...

बंगाल में खेला: तृणमूल कांग्रेस ने 42 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, कांग्रेस के अधीर रंजन के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा

कोलकाता। ममता बैनर्जी ने पश्चिम बंगाल में INDIA गठबंधन को तगड़ा झटका दिया है। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बैनर्जी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों में गुजरात के मशहूर क्रिकेटर इरफान पठान के भाई यूसुफ पठान के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यूसुफ पठान को बेरहामपुरा सीट से लोकसभा सीट का टिकट दिया गया है। वहीं, पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर कृष्णनगर से चुनाव लडेंगी।
कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित जनसभा में सांसद अभिषेक बैनर्जी ने कहा कि भाजपा के पास ईडी, सीबीआई और कोर्ट है, जबकि हमारे पास जनता का समर्थन है। उन्होंने कहा हमारी लड़ाई सिर्फ भाजपा से नहीं बल्कि लेफ्ट और अधीर रंजन चौधरी के नेतृत्व वाली बंगाल कांग्रेस से भी है।

उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है-
कूचबिहार- जगदीश च बसुनिया
अलीपुरद्वार- प्रकाशचिक बराई
जलपाईगुड़ी- निर्मल च रॉय
दार्जिलिंग- गोपाल लामा
रायगंज – कृष्णा कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लब मित्रामालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
मालदा दक्षिण- शहनाज अली राहया
नजंगीपुर- खलीलुर्रहमान
बेरहामपुर- यूसुफ पठान
कृष्णानगर- मोहुआ मोइत्रा
राणाघाट- मुकुटमोनी अधिकारी
बोंगाओ- विश्वजीत दास
बारासात- डॉ. काकली घोष दस्तीदार
डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
जादवपुर- सयानी घोष
कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी
हावड़ा- प्रसून बनर्जीउलुबेरिया- सजदा अहमद
हुगली- रचना बनर्जी
घाटल- दीपक अधिकारी
झारग्राम- कालीपदा सोरेन
मेदिनीपुर- जून मालिया
पुरिलिया- शांतिराम महतो
बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
बर्धमान पश्चिम- डॉ. सरमिला सरकार
दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
बोलपुर- असित कुमार मल
बीरभूम- शताब्दी रॉय
बिष्णुपुर- सुजाता खान
आरामबाग- मिताली बाग
कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
बराकपुर- पार्थ भौमिक
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
हुगली- सुपरस्टार अभिनेत्री रचना बनर्जी
बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
तमलुक- गायक देबांग्शु भट्टाचार्जी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments