जाैनपुर। शनिवार काे देर रात जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर ट्रक और कार की टक्कर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। घायलाें को अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल में रवाना कर दिया।
बिहार के सीतामढ़ी के गजाधर शर्मा परिवार के 9 सदस्यों के साथ कार में बेटे चंदन की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज झूसी जा रहे थे। शनिवार को रात करीबन ढाई बजे कार जब केराकत पहुंची तभी जौनपुर की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने जोर से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर लगने के बाद कार 10 मीटर घिसटती रही। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।