नई दिल्ली। किसानों ने रविवार को रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। रविवार को दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक उनका रेल रोको आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने कहा कि ट्रेनों को रेलवे स्टेशन और क्रॉसिंग पर ही रोका जाएगा। उनका आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा। किसानों ने इस दौरान आम जनता को घर से बाहर न निकलने की अपील की है। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों, मजदूरों और आम जनता से रेल रोको आंदोलन में सहयोग करने की अपील की है।