मोरबी। यहां निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज का स्लैब टूटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 5 मजदूर घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीबन 9:00 बजे की है। निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का स्लैब भरा जा रहा था और अचानक गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मलबे के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया।
घटना की सूचना पर भाजपा विधायक दुर्लभ देथरिया तुरंत मेडिकल काॅलेज पहुंच गए। विधायक ने बताया कि मोरबी में निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज की छत टूटने से बड़ा हादसा हो गया। हमारी सरकार से अपील है कि जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।