भोपाल। शनिवार को भाेपाल में स्थित मंत्रालय भवन में भीषण आग लग गई। तीसरी मंजिल पर लगी आग तेजी से फैलते हुए पांचवीं, छठवीं मंजिल तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। मंत्रालय भवन में लगी आग में जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। कई लोगों के अंदर फंसे होने का अंदेशा भी जताया जा रहा है। तेज हवा चलने की वजह से आग फैलती जा रही है। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आग बुझाने के लिए भारतीय सेना की भी मदद ली जा रही है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। कलेक्टर से जानकारी मिलने के बाद मैंने मुख्य सचिव को इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा है। मुझे यह भी बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। उम्मीद है कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।
बता दें, जिस भवन में आग लगी है वह मध्य प्रदेश का सचिवालय है। इसकी पांचवीं मंजिल पर ही मुख्यमंत्री का कार्यालय है। इससे पहले 2023 में सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी थी।
डीसीपी(जोन-2) श्रद्धा तिवारी ने बताया कि दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। चौथी मंजिल पर आग को बुझाने की कोशिश चल रही है। आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बताया जाता है कि जब मंत्रालय में आग लगी तक वहां 1000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हालांकि सभी सुरक्षित बाहर निकल गए हैं।