चंडीगढ़। किसान आंदोलन को लेकर चंडीगढ़ हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हरियाणा सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों की तस्वीर दिखाई तो हाईकोर्ट के जज भड़क गए और कहा हाथ में तलवार लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कौन करता है? बच्चों को ढाल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह शर्मनाक है। आपके नेताओं को जेल भेजना चाहिए।
हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब एवं हरियाणा की सरकारों को भी फटकार लगाई। कोर्ट ने किसान शुभकरण की मौत की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी। इसके लिए तीन सदस्यों की समिति गठित की जाएगी।
हाईकोर्ट ने आंदोलन की फोटो देखकर किसानों को कड़ी फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा- बड़े शर्म की बात है, आप लोग बच्चों को आगे कर रहे हैं। कैसे माता-पिता हैं। बच्चों की आड़ में प्रोटेस्ट किया जा रहा है और वह भी हथियारों के साथ। आज लोगों को यहां पर खड़े होने का भी हक नहीं है। हाईकोर्ट ने किसानों से सवाल करते हुए कहा कि आप वहां जंग करने जा रहे हैं? यह पंजाब की संस्कृति नहीं है। आपके नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।